तनाव भरी जिन्दगी ,काम की भागदौड ,घरेलू झगडे ,इसका आपके मस्तिष्क पे बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे स्मरण-शक्ति का हास होना स्वाभाविक है और धीरे-धीरे समयानुसार आत्मविश्वास में कमी होने लगती है -
इन सभी कमियों को दूर करना भी आवश्यक है वर्ना कुछ समय बाद आपको भूलने जैसी बीमारी से दो-चार होना पड़ता है इस प्रकार का व्यक्ति क्रोध ,बैचेनी,सिरदर्द ,आत्म-ग्लानी का भी शिकार हो जाता है -
आप सभी के लिए एक नुस्खा है जिसे प्रयोग करके अपने मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाए -
सामग्री :-
शंखपुष्पी - 100 ग्राम
ब्राह्मी - 100 ग्राम
गिलोय - 100 ग्राम
आंवला - 100 ग्राम (सूखा हुआ )
जटामासी - 100 ग्राम (सभी सामग्री आयुर्वेद जड़ी-बूटी विक्रेता से आसानी से प्राप्त )
प्रयोग विधि:-
उपरोक्त सभी सामग्री को महीन कूट-पीस करछान कर एक एयर टाईट कांच के बर्तन में रख ले और प्रतिदिन इसकी एक-एक चम्मच मात्रा शहद ,या जल , या आंवले के शरबत के साथ दिन में तीन बार ले तथा बच्चो को इसकी मात्रा आधा चम्मच दे - गर्भवती महिला यदि गर्भ-काल में नियमित सेवन करती है तो होने वाला बच्चा हर प्रकार से स्वस्थ और मानसिक रोगों मुक्त रहता है- वृद्ध भी इसका सेवन कर सकते है - ये पूर्ण रूप से सुरक्षित प्रयोग है -
उपचार और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment