आप किसी की सहायता में योगदान भी कर सकते है -आपके योगदान से शायद किसी को लाभ हो -और उसकी दुआ आपके काम आ जाए - हम सभी आयुर्वेद की हर एक रोगों की जानकारी पढ़ते है -अगर किसी भी पढ़ी गई पोस्ट को हम शेयर करते है तो इसके दो लाभ है -आपके द्वारा जाने -अनजाने किसी एक जरुरत मंद को लाभ मिल जाए-शायद कोई अपना परेसान हो और आपके द्वारा दी गई जानकारी उसके लिए लाभदायक हो जाए -
जी हाँ - ठीक समझ रहे है - आज दिनों- दिन बढ़ते रोग और जानकारी का आभाव और जाने-अनजाने की गई गलतियाँ हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती है -
जब भी किसी आयुर्वेद से सम्बंधित किसी भी ग्रुप या पेज की पोस्ट पढ़े तो आप अपने टाइम लाइन पे शेयर करना न भूले -
इससे दो फायदे होगे -एक शायद उस रोग से सम्बंधित जानकारी से किसी का लाभ हो जाए और दूसरा- आयुर्वेद का खोया अस्तित्व - जो हमारी धरोहर है -उसके प्रचार-प्रसार में आपका योगदान हो जाए -
उपचार और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment