कभी- कभी जीवन में कुछ टोटके स्वास्थ लाभ के लिए भी लाभ-दायक होते है -इसका ये मतलब नहीं है कि हम आपको अंधविश्वास की तरफ ले जा रहे है -
सदा स्वस्थ बने रहने के लिये रात्रि को पानी किसी लोटे या गिलास में सुबह उठ कर पीने के लिये रख दें उसे पी
कर बर्तनको उल्टा रख दें तथा दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन (गिलास आदि) को उल्टा रखने से यकृत
सम्बन्धी परेशानियां नहीं होती तथा व्यक्ति सदैव स्वस्थ बना रहता है।कुछ ही दिनों में आश्चर्यजनक स्वास्थ्य
लाभ अनुभव करेंगे-
रात्रि के समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से बीमारियां, दु:स्वपन नहीं आते, पितृ दोष का नाश होता है एवं घर में
शांति बनी रहती है।
घर में नित्य घी का दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो या दीपक के
मध्य में (फूलदार बाती) बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।
कर बर्तनको उल्टा रख दें तथा दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन (गिलास आदि) को उल्टा रखने से यकृत
सम्बन्धी परेशानियां नहीं होती तथा व्यक्ति सदैव स्वस्थ बना रहता है।कुछ ही दिनों में आश्चर्यजनक स्वास्थ्य
लाभ अनुभव करेंगे-
रात्रि के समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से बीमारियां, दु:स्वपन नहीं आते, पितृ दोष का नाश होता है एवं घर में
शांति बनी रहती है।
घर में नित्य घी का दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो या दीपक के
मध्य में (फूलदार बाती) बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।
धान कूटने वाला मूसल और झाडू रोगी के ऊपर से उतार कर उसके सिरहाने रखें।आश्चर्य जनक लाभ देखे -
मंदिर में गुप्त दान करें। इस तरह गुप्त दान किया गया भी रोगी को रोग मुक्त करता है -बस दान की जाने
किसी भी सोमवार से यह प्रयोग करें। बाजार से कपास के थोड़े से फूल खरीद लें। रविवार शाम 5 फूल, आधा कप
पानी में साफ कर के भिगो दें। सोमवार को प्रात: उठ कर फूल को निकाल कर फेंक दें तथा बचे हुए पानी को पी
जाएं। जिस पात्र में घर में कोई बीमार हो जाए तो उस रोगी को शहद में चन्दन मिला कर चटाएं।
वाली वस्तु को रोगी के सर पर से सात बार क्लाक वाइज उतारा कर के गुप्त दान कर दे -हफ्ते में एक बार
अवस्य करे जब तक रोगी रोग मुक्त न हो -पहले हफ्ते से ही लाभ नजर आने लगेगा -
उपचार और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment