मित्रों दाद से छुटकारा पाने के लिये यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमायें, वास्तव में बहुत ही लाभकारी है। नीम की 50 ताजी पत्तियों को ताजे पानी में धोकर मिक्सी के छोटे वाले जार में पीस कर चटनी जैसा बना लीजिये और चटनी को 50 ml नारियल तैल के साथ मिलाकर बहुत ही हल्की आग पर रखकर गर्म कीजिये। थोडे झाग बनेंगे, इन झागों के शांत होने तक थोडा चलाते रहें। जब झाग शांत हो जायें तो आग पर से उतार कर गरम ही छान लेवें और ठंडा करके चोडे मुहॅ वाली डिब्बी में भर लें। दिन में 3-4 बार लगाने से पुरानें से पुरानें दाद में जादू की तरहा लाभ देता है।
No comments:
Post a Comment