Sunday, September 07, 2014

लीवर

पके पपीते के बीज लीवर के मरीजों के लिये किसी वरदान से कम नहीं हैं। प्रायशः समस्त घरों में पपीते के बीजों को फेंक ही दिया जाता है, क्योंकि इसके स्वास्थय लाभों से हम लोग लगभग अपरिचित ही हैं। ज्यादा चटपटा खाने से, ज्यादा चिकनायी खाने से, लम्बे समय तक औषधियों के प्रयोग से अथवा शराब ज्यादा पीने से लीवर की सेहत खराब होने लगती है। ऐसी अवस्था में पके पपीते के काले बीजों को सुखाकर रख लें और दोनों समय भोजन से पूर्व केवल 3 बीजों को चबाकर खालें और थोडा गुनगुना पानी पी लें। बीजों को केवल 3 कि संख्या में ही खायें और गर्भवती महीलायें ना सेवन करें।.

No comments: