Sunday, September 14, 2014

गठिया रोग का उपचार-




इस बीमारी में सेब एक वरदान के समान है। रोज एक सेब या फिर सेब का रस पीने से इस रोगे में लाभ मिलता है। इसके रस में एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जिससे जोड़ो की सूजन में कमी आती है और गठिया ठीक हो जाता है।

नींबू भी इस बीमारी में एक विषहरण का कार्य करता है। रोज दिन भर में तीन बार नींबू का रस पीने से लाभ मिलेगा। आप चाहें तो मुसम्‍मी का जूस भी पी सकते हैं यह भी इसी प्रकार कार्य करने में उत्‍तम है।

ताज़े फलों का रस जैसे कि गाजर, चुकंदर, लौकी और खीरा रक्त शुद्ध कर के धीरे-धीरे दर्द को कम कर देते हैं।

गरम पानी में थोडा सा सेंधा नमक डाल कर उसमें अपने पैर को दो बार दिन में सेकें जिससे दर्द के साथ जोडों की सूजन में कमी आए।

जिस जगहं पर दर्द रहता है वहां पर अदरक हल्‍दी पेस्‍ट से मसाज करें। यह जहां पर भी यूरिक एसिड जमा होगा वह उसे हटा कर दर्द को कम कर देगा।

विलो छाल और सरसों जैसे जड़ी बूटी को पीस कर लगाने से भी गठिया रोग में लाभ मिलता है।

No comments: