Wednesday, October 14, 2015

पुरुष मटर सोच समझ कर खाए-Men conscious eating peas

मटर का सीजन आने वाला है भारत में कोई दिन बिना मटर खाये नहीं जाता होगा अमीर हो गरीब हो सभी का फेवरिट है -और मटर-पुलाव -मटर-पनीर की सब्जी तो लोग बड़े चाव से खाते है पर क्या आपको पता है कि मटर पुरुषो को नामर्द भी बनाती है -






वास्तव में मौसम की चीज का उपयोग उसके मौसम में ही करना उत्तम कहा गया है क्युकि बेमौसम की चीजे आपको अनेक बीमारियों से ग्रसित कर देती है क्युकि बेमौसम उत्पन्न की जाने वाली चीजो को पचाने के लिए हमारे शरीर में उचित रस उत्पन्न नहीं होता है -



मटर खाने के फायदे और नुकसान(Advantages and disadvantages of eating peas ):-



जी हाँ मटर ( Peas ) पुरुषों को बाँझ (Sterile ) बनाती है मटर पौरुष हारमोन (Masculine hormones ) को निष्क्रिय करती है इसके तेल में लैंगिक हारमोन विरोधी (Anti Sexual hormones )  गुण पाया जाता है जो पुरुष को बाँझ बना देता है-

महिलाए यदि जादा मटर का सेवन करती है तो वो लड़की को जादा जन्म देती है लड़का उनको बड़ी मुश्किल से होता है क्युकि मटर भ्रूण (Fetus ) बनते समय पौरुष हारमोन को निष्क्रिय कर देती है -

उपरोक्त दो नुकसान से खुद को बचा के आप भरपूर मटर खाइए या फिर संभल कर प्रयोग करे - इसको खाने से शरीर में गैस बनना वायु का प्रकोप होना ,डकार आना ,कब्ज रहना,पेट फूलनाआदि भी होता है -


अब जाने मटर के लाभ (The benefits of peas ):-


मटर स्त्रियो के लिए कभी कभी अमृत (Amrat ) बन जाती है। अगर नवजात शिशु (Newborn Baby ) के लिए दूध (Milk ) न उतर रहा हो तो खूब हरी मटर खाएं ,बच्चा पेट भर  कर दूध पियेगा। 



अगर नारी को पीरियड की  रुकावट (The interruption period ) आ रही है तो मटर खाएं रुकावट दूर हो जायेगी-


मटर का प्रयोग Beauty निखारने के लिए कीजिये। मटर उबाल कर पीस कर शरीर पर उबटन (Empasm ) लगाएं  आपका रंग निखार जाएगा  बस उसमे एक चुटकी हल्दी पाउडर (turmeric powder ) मिला लीजिये तो स्किन हेल्दी भी हो जायेगी-


पैर के तलुओं (Foot Tluon ) में या पेट में या माथे (Head ) में अर्थात शरीर में कहीं भी जलन हो रही हो तो हरी मटर पीस कर लेप कर दीजिये-


अक्सर ठंड के मौसम में कुछ लोगो की अंगुलियाँ सूज जाती है- ऎसी दशा में हरी मटर उबाल कर उसके पानी में एक चम्म्च तिल का तेल मिला दीजिये और सूजे हुए हाथ या पैर की अंगुलियां इसी पानी में डलवाइए-सूजन उतर जायेगी और दर्द भी ख़त्म-


मटर कफ और पित्त के दोषों को शांत भी करती है। कच्ची मटर खाने से कब्ज नहीं होती-


मटर खाने से मोटापा बढ़ता है -यह खून और मज्जा दोनों बढ़ाती है -इसलिए मोटे व्यक्ति मटर से परहेज करें-

उपचार और प्रयोग-

No comments: