Tuesday, September 29, 2015

सुन्दरता के लिए घरेलू-प्रयोग -The home-use beauty

आजकल बाजारों में कई तरह की दवाइयां और तरह-तरह के Product आने लगे हैं कि लोगों ने आयुर्वेद को बिल्‍कुल नकार दिया है। लेकिन हमारे प्रकृति में इतने किस्म  के तत्‍व पाए जाते हैं, जो हमारी हर बीमारी को हर सकते हैं जबकि हमारी त्‍वचा (Skin) के लिए भी आयुर्वेद बहुत अच्‍छा माना जाता है-यह न तो महगां होता है और न ही इसको इस्‍तमाल करने में कोई नुकसान पहुंचता है-


पुराने जमाने में महिलाएं खुद को beautiful बनाने के लिए आयुर्वेद का ही सहारा लेती थीं -समाप्त और लुप्त होती आयुर्वेद के महत्व समझे और खूबसूरती को सदा बनाए रक्खे -




साफ त्‍वचा(Clear Skin):-

त्‍वचा (Skin ) पर अगर दाग-धब्‍बे (Smears) हैं तो चेहरे को क्रीम वाले दूध से रुई को डुबो कर चेहरे और पोर्स को साफ करें। इससे चेहरा साफ तो होगा ही साथ में पोर्स भी खुलेगें।

झुर्रियों के लिए(For Wrinkles):-


अगर आपको चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को हटाना है तो आप नियमित कुछ समय तक अंरडी का तेल (Castor Oil) को अपने चेहरे पर लगाएं, इससे त्‍वचा बिल्‍कुल Soft हो जाएगी और झुर्रियां (Wrinkles) भी कम हो जाएगीं।

नेचुरल मॉस्‍चोराइजर(Natural Moschoraijr):-

साधारण त्वचा के लिए तो आप बस नेचुरल मास्‍चोराइजर बनाइये-एक कटोरे में चार चम्‍मच दही(curd) और कुछ बूंदे नींबू (Lemon ) और संतरे (Orange) की मिला कर अपने चेहरे पर मास्‍क के रुप में प्रयोग करें। इसको लगाने के बाद 15 मिनट के अंदर इस मास्‍क को हलके हाथो से रुई के दा्रा साफ कर लें।

स्किन कंडीशनर(Skin Conditioner):-

दो चम्‍मच क्रीम(Cream) लें और उसमें शहद(Honey) मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे(Face) पर पांच मिनट तक के लिए लगाएं और फिर गीले कपड़े या रुई(Wet cloth or cotton) से पोंछ लें।नियमित हफ्ते में दो या तीन बार अवस्य करे -

टोनर(Toner):-

यदि आप कच्‍चा आलू(Raw potatoes) ले कर अपने चेहरे पर लगाएगीं तो यह आपकी त्‍वचा को टोन करेगा और पिंगमेंटेशन(Pigmentation) की समस्‍या को भी दूर करेगा।

चेहरे पर बाल(hair on face):-


तिल का तेल (Sesame oil ) हल्‍दी पाउडर(Turmeric powder) और गेहूं के आंटे(Wheat flour) का सही मिश्रण मिला कर पेस्ट बनाए और लगाए -सूखने के बाद इसे रगड़ (Rub) छुडाये -

उपचार और प्रयोग-

No comments: