दांत एवं मुख समस्या से पीड़ित व्यक्ति का जीवन कष्टमय होता है -उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है -आपके जीवन में ये दन्त-मंजन एक नवीन संचार भर देगा-
बड़ी इलायची के बीज-10 ग्राम
लवंग-10 ग्राम
दाल चीनी-10 ग्राम
काली मिर्च-10 ग्राम
नौसादर -10 ग्राम
भुनी हुयी फिटकरी-10 ग्राम
काला नमक -30 ग्राम
माजूफल -10 ग्राम
इन सबको कूट पीस करले और अंत में कपूर की टिक्की पीश कर इसमें मिक्स करके छान कर एक सीसी जिसमे हवा प्रवेश न कर सके रख ले अगर किसी को दांत में ठंडा या गर्म लग रहा हो या फिर दांत में दर्द हो या मुख से बदबू आती हो तो दिन में २ बार दन्त मंजन करने से कुछ ही दिन में ठीक हो जायेगा तथा किसी दवा की आवश्यकता नहीं होगी।
उपचार और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment