हर लडकी की यही चाहती होती है कि वह हिरोइन जैसी ही दिखें और ऎसे में भला सुंदर आई ब्रो को कैसे आकर्षण का केंद्र ने बनाऎ-
आईब्रो के गंजेपन की वजह से युवा वर्ग में रिश्ता न होने की समस्या भी बढ़ रही है।
इसके लिए वो हर जानकारी हासिल कर लेना चाहती है। अगर आपकी भी आई ब्रो हल्की है और आप उसे घना बनाना चाहती हैं तो इन प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कीजिये और देखिये कि क्या सच-मुच फायदा हुआ।
रात को सोने से पहले रूई को दूध में भिगो कर अपनी आइ ब्रो पर उसके आस पास की जगहों पर लगाएं। इससे दूध से मिले प्रोटीन और विटामिन से बालों की जडों को पोषण मिलेगा और वह फिर से ग्रो करने लगेंगी।
नहाने से पहले या फिर रात को सोने से पहले मेथी को पीस लीजिये और उसे अपनी आई ब्रो पर लगा लीजिये। आप इसे पेस्ट में बादम का तेल भी मिला कर लगा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा को नमी प्राप्त होगी।
कैस्टर ऑयल(अंडी का तेल ) का तेल को आप हल्के हाथों से इस तेल को अपनी आई ब्रो पर केवल 2-3 मिनट के लिये मसाज कीजिये और छोड दीजिये। इसके बाद चेहरे को हल्के गरम पानी और फेस वॉश से 30 मिनट के बाद धो लीजिये। अगर यह तेल लगाने पर जलन या परेशानी पैदा हो तो इसे ना प्रयोग करें।
ऎलोवेरा की ताजी पत्तियों को छील कर उसके अंदर के गूदे को निकाल कर अपनी आई ब्रो पर लगाएं। ऎसा करने से आई ब्रो की ग्रोथ बढने लगेगी और स्किन भी।
No comments:
Post a Comment