* क्या आपने प्यार किया है ...? ये जीवन में लगभग सभी को होता है फर्क ये है किसको किससे और केसे हुआ है... किससे हुआ है.. क्यों हुआ है... ये अलग-अलग तजुर्बा है ।
* जिन लोगों को प्यार हो चुका है उनसे बेहतर कोई भी नहीं जानता है कि प्यार कितना सुंदर और प्यारा एहसास है। लेकिन किसी लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार आखिर क्या है, इस बारे में कभी कुछ भी समझ में नहीं आता है। दो अपोजिट सेक्स के लोगों को आपस में एकसाथ वक्त बिताने का मन होता है, वो एक साथ खुश रहते है और ज्यादा से ज्यादा साथ रहने के बहाने ढूंढते है। इस प्यार को समझने और इसके पीछे के रहस्य को तभी समझा जा सकता है जब आप खुद किसी से प्यार करने लगे। प्यार कई रूप में होता है लेकिन लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार हमेशा एक दास्तां ही लिखता है।
* वास्तव में प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकता है और इसका इंद्रधनुषी रंग कब आपकी जिंदगी में बहार ला दे आपको इसकी आहट भी नहीं होती है।प्यार अलग अलग चरणो में विकसित होता है। पहले शारीरिक आकर्षण का दीवानापन, फिर स्वप्नलोक, फिर मजबूत लगाव और उसके बाद दौर आता है गहरे प्यार का जो अक्सर उम्र भर तक रहता है।एक बार प्रेम में डूबने के बाद व्यक्ति दोबारा उससे बाहर नहीं निकल पाता। स्त्रियों का प्रेम पुरुषों के लिए हमेशा से एक रहस्य रहा है। कोई स्त्री प्यार में क्या चाहती है, यह जान पाना किसी भी पुरुष के लिए बहुत मुश्किल और कई बार तो असंभव भी हो जाता है।
* ये प्यार होने पर कैसा महसूस होता है और ये प्यार क्या होता है, कैसे होता है और कब होता है। कैसे पहचाने कि आपको प्यार हो गया है।
आइए जानते है कि ये प्यार हो जाने वालो के लक्षण क्या है :-
======================================
* अगर एक लड़का और लड़की एक-दूसरे को पसंद करते है तो वह सबसे पहले दोस्ती करेगें और उसके बाद ही उनके बीच प्यार होगा। दोनों एक दूसरे के साथ अपनी च्वाइस और बातें शेयर करेगें। प्यार से पहले दोस्ती जरूर होती है, तभी तो कहा जाता है कि प्यार की पहली सीढ़ी दोस्ती होती है।
तो आप समझे कि आपको प्यार हुआ है ...?
* अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जो आपको एक दिन भी दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक ऐसी बातें आने लगती हैं जिनसे आपका दिल बेचैन होने लगता है और मन में कई आशंकाएं घिर जाती हैं जिससे आपको घबराहट हो जाती है।इसका मतलब आप उसे प्यार करते है अगर आपको प्यार हुआ है तो आप हर वक्त उसके बारे में ही सोचते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी जगह पर हैं और क्या कर रहें हैं। उसके ख्याल हमेशा आपके दिमाग में रहेंगे। आप दिन-रात उसी के बारे में सोचने पर मजबूर रहेगें। शुरुआत में आप इसे महज एक झुकाव समझें लेकिन आप लाख कोशिशों के बावजूद भी उसकी यादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहें हैं तो आप किसी के प्यार की गिरफ्त में हैं। जी हाँ तो आप समझे कि आपको ...?
* आप जब किसी को सबसे अलग समझने लगते हैं और आपको लगता है कि वह कभी कोई गलत काम नहीं करेगा तो आप प्यार में हैं। उसके बारे में यह मानना कि वह कभी किसी की बुराई नहीं करेगा या कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाएगा या फिर आप यह सोंचे कि वह सबसे अलग है और वह समझदारी वाली बातें करता है तो वह आपको अच्छा लगने लगा है। तो आप समझे कि आपको ...?
* आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जिसके बिना जिंदगी बदरंग , उद्देश्यहीन और अधूरी सी लगती है।प्यार होने के बाद उस इंसान से एक बार मिलने के बाद भी आपका मन दुबारा मिलने का करे या फिर बिना किसी वजह आप उससे बात करने की कोशिश करें तो प्यार होने का पूरा मौका है। प्यार में पडे लोगों को केवल उसी के साथ समय गुजारना अच्छा लगता है, जिसे वो प्यार करते हैं। इसमें कोई गलत बात नहीं है क्योंकि जिससे प्यार हो जाता है, उसके बारे में और जानने का मन करता है, इसलिये अगर आप भी हर वीकेंड उससे मिलने का प्लान बनाते हैं, तो आप प्यार में हैं। तो आप समझे कि आपको ...?
* प्यार में पडे इंसान के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है कि वह फोन या मोबाइल पर किसी और से बात करने के लिए नम्बर डायल करता है और नम्बर उसका डायल हो जाता है जिससे आप प्यार करते हैं।तो आप समझे कि आपको ...?
* आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहें हैं और फिल्म में हीरो की जगह स्वयं को व हीरोइन की जगह उसके होने की कल्पना कर रहे हैं। आपको भूख , प्यास का एहसास ही न हो और खाने-पीने का ध्यान रखना भूल जाएं।तो आप समझे कि आपको ...?
* हर आहट पर उसके आने का एहसास हो , मोबाइल की घंटी बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे कि उसने ही कॉल किया होगा। आप चाहे जितनी देर भी उसके साथ फोन पर बातें करलें लेकिन यही महसूस हो कि कुछ रह गया है। तो आप समझे कि आपको ...?
* अब तक आप अखबार , मैग्जीन में अभी तक आप राजनीति, सामाजिक, करियर आदि खबरों में रुचि लेते थे परन्तु अब अचानक ही आपकी रुचि फैशन, फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, माई फस्ट लव, लव टिप्स आदि पढना पसंद करने लगें।तो समझे कि आपको ...?
* अखबार में या टीवी देखने पर आप पहले उसकी, फिर अपनी राशि देखें। आपको अपना डेट ऑफ बर्थ भले याद न हो लेकिन उसका डेट ऑफ बर्थ आप हमेंशा याद रखें।तो खुद आप समझे कि आपको ....?
* अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड में उसके नाम का कोड रखें। आपके पास कैमरा होने पर उसकी ढेर सारी तस्वीरें उतारने का दिल करे।तो समझे कि आपको ...?
* जब भी वह उठकर कहीं जाए (बाथरूम भी) तो आपकी निगाहें उसका पीछा करती रहें।तो समझे कि आपको ...?
* किसी भी पुरूष और स्त्री के बीच प्यार होने पर सबसे पहले उन दोनों के बीच फीजिकल एक्ट्रेक्शन हो जाता है। लड़के को लड़की की और लड़की को लड़के की बॉडी और फिगर में रूचि पैदा होने लगती है और वह हमेशा एक दूसरे के साथ अकेले में बॉडी को टच करने या प्यार करने की कोशिश में रहते है। तो समझे कि आपको ...?
* जब वो किसी और के साथ बात करे तो आप स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगें और आपके अंदर ईष्र्या की भावना जागने लगे। तो समझे कि आपको ...?
* संजीदगी भरे गाने , गजलें और दर्द भरे गीत आप मन लगा कर उनमें डूब कर सुनते हैं। आप अपने साथियों को भी ऐसे ही गाने सुनने की सलाह देते हैं। गजल, शेरो-शायरी भी लिखने में रुचि दिखाने लगें। प्यार में पडने पर सारी दुनिया रोमांटिक लगती है। अपने माहौल को और रोमांटिक बनाने के लिए आप रोमांटिक गाने सुनेंगे। गाना सुनने से आपके दिमाग की स्थिति का पता भी चलता है। प्यार होने से पहले के दिनों में भले ही आपकी प्लेलिस्ट में रॉक या ट्रांस म्यूजिक होते हों, लेकिन प्यार में पड़ने के बाद आपकी प्लेलिस्ट रोमांटिक गानों से भर जाएगी। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो .तो समझे कि आपको ...?
* प्यार में पड़ने के बाद लड़का और लड़की एक बनने की तमन्ना रखते है, तभी जिस्म दो जान एक जैसी बातें ज्यादा होती है। वो भावनात्मक रूप से एक ही हो जाते है। इस दौरान दोनों के बीच भावनाओं की बरसात होने लगती है। उन्हे बिना वजह भी एक दूसरे पर प्यार आता है। तो समझे कि आपको ...?
* उसके पालतू कुत्ते, बिल्ली को भी आप अपना सा महसूस करने लगें और अपने प्यार के सामने उसे चूमने को भी तैयार रहें। तो समझे कि आपको ...?
* खुद में जादू की शक्ति संचार हो जाने की कल्पना करें। आपको ऐसा लगने लगे कि आप खुद गायब होकर कुछ ही पलों में कहीं से कहीं पहुँच सकते हैं। तो समझे कि आपको ...?
* प्यार में पडे लोग अपने आप को बदलने की कोशिश करते हैं। आपका ध्यान आपके शरीर पर जाएगा। आप हमेशा स्मार्ट लगने की कोशिश करेंगे। आप न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी बदल जाएंगे। आप यही सोचेंगे की उसे इंप्रेस करने के लिये कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, केवल एक अच्छें इंसान ही बने रहिये। प्यार में पडने के बाद कुछ लोग खाना-पीना और अपनी जिम्मेदारियां भी भूल जाते हैं। तो समझे कि आपको ...?
* जी हाँ अब समझ आ गया होगा कि आप को क्या हुआ है लेकिन अब ये भी समझे कि सच्चा प्यार है या सेक्स का आकर्षण है चलिए ये भी जानते है क्युकि जी हाँ आप अभी-अभी रिलेशन में आए हैं और किसी अजनबी के बारे में ये बात तय करना कि वो आपसे सच्चा प्रेम करता है या किसी मनसा यानी की सेक्स अपील के कारण आपके करीब आने की कोशिश कर रहा है। तो ये सात बाते आपकी मदद करेंगी उसे समझने के लिए:-
सच्चे प्यार का पता ऎसे लगाएं:-
===================
* जी हाँ ये प्यार अंधा होता है। ये बात किताबी नही है बल्की अगर आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो आपको आपकी सारी कमियों के बावजूद भी अपनाएगा और उसके मन में पाप होगा तो वो बातों को इग्नोर करके सीधे मुद्दे पर आने की कोशिश करेगा।
* दूसरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि आप उसके साथ अपने आप को कितना सेफ महसूस करते हैं। अगर उसका प्यार सच्चा है तो ये फिलिंग आपको खुद ब खुद बता देगी की सच्चाई क्या है।
* आप पहले ये जान लें कि आप उस इंसान को कितने समय से जानते हैं और उस पर कितना विश्वास करते हैं। अगर आपको ये लगता है कि अभी उसे और जानना बाकी है तो आप कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा समय उसके साथ बिताएं।
* ये जानें कि आपका पार्टनर सेक्स को लेकर कितना कंसर्न है। क्या वो हर वक्त सेक्स की ही बाते करता है या ये कहता है कि सेक्स करने से प्यार बढ़ता है तो हम आपको ये बता दें कि ये केवल मिथ्थ है। हां सेक्स प्यार का एक हिस्सा है ना कि अहम हिस्सा है। ये भी जान लें कि आप सेक्स को किस रूप में लेते हैं। अगर आपको इसके लिए सहजता महसूस नही हो रही है तो आप उसे समझा सकते हैं और उसके प्यार को परख सकते हैं।
* क्या आपका पार्टनर हर वक्त किसी दूसरे इंसान के बारे में सोचता रहता है या उसकी बाते करता रहता है तो ये जान लें कि प्यार में कमी है। कमी दोनो में से किसी की भी तरफ से हो सकती है। या तो आप उसको पूरा प्यार नही दे पा रहे हैं या वो आपको लेकर सिरियस नहीं है। केवल हवस के लिए आपके करीब आना चाहता है।
* ये जान लें कि आपका पार्टनर आपकी बातों की कितनी परवाह करता है। क्या आप उसकी बातों को सही साबित करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों तक से झगड़ लेते हैं और वो इसको किस तरह से लेता है। हर बहस को एक उचित तरीके से विराम देना चाहिए और समझना चाहिए की पार्टनर को इस बात की कितनी परवाह है ये आपको उसके प्यार की सच्चाई से रूबरू कराएगा।
* सच्चे प्यार को तब तक सच्चा नहीं माना जा सकता जब तक की दोनो कि फिलिंग एक सी ना हो जाए। शादी की बात या अपने रिश्ते को अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर करने से पहले दोनों इस बात के लिए राजी होना चाहिए। दोनो में से किसी एक को भी कोई प्रोब्लम है तो जान लें कि प्यार में कुछ कमी है।
* दो प्यार करने वाले हमेशा अपनी जिंदगी एक साथ गुजारना चाहते है और इसीलिए वह शादी के बंधन में बंध जाना पसंद करते है। इस अवसर को वह अपने जीवन का सबसे खास पल मानते है। सच्चे प्यार को इन लक्षणों से आसानी से समझा जा सकता है। आखिर ये दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता जो है
* प्यार या इश्क के रहस्य को ढूंढने के उधेडबुन से परेशान होकर ही किसी विद्वान पुरुष ने संस्कृत के इस श्लोक की रचना की होगी:-
" स्त्रियश्चरित्रं पुरुषस्य भाग्यं दैवो न जानाति कुतो मनुष्य:।"
आखिर स्त्रियां के मन की थाह लेना पुरुषों के लिए इतना मुश्किल क्यों है?
* दरअसल स्त्री का मनोविज्ञान कुछ ऐसा होता है कि वह अपनी भावनाओं का इजहार करने के प्रति अत्यधिक सचेत होती है। इसकी सबसे बडी वजह यह है कि भारतीय समाज बचपन से ही लडकियों की परवरिश इस तरह की जाती है कि वे अपने व्यवहार की छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। उन्हें बचपन से कम बोलना सिखाया जाता है। इस वजह से ज्यादातर लडकियां अंतर्मुखी और शर्मीली होती हैं और प्यार के मामले में भी वे स्वयं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के बजाय वे इस बात की उम्मीद रखती हैं कि उनका ब्वॉय फ्रेंड या प्रेमी स्वयं उसकी भावनाएं समझने की कोशिश करे।
* आपने कुछ लड़कियों को कहते हुए देखा होगा कि ‘क्या हुआ अगर ऑफिस नया है पर थोड़ी बहुत फ्लर्टिंग की जा सकती है’ अब ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों को संभलने की जरूरत है क्योंकि फ्लर्टिंग करने से आप तरक्की तो कर सकती हैं पर आप किसी का विश्वास नहीं जीत सकती है. अगर आपको लगता है कि ऑफिस में थोड़ी-बहुत फ्लर्टिंग से कोई नुकसान नहीं है, तो इस बात पर दोबारा विचार कीजिए. एक नए अध्ययन की मानें, तो कार्यस्थल पर फ्लर्टिंग यानी हल्की-फुल्की इश्कबाजी कुछ महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद बेशक कर सकती है, लेकिन ऐसी महिलाओं पर उनके सहयोगी भरोसा नहीं करते. हालांकि महिलाओं का आकर्षण उन्हें थोड़ी ज्यादा तवज्जो दिला सकता है, लेकिन अगर वे कार्यस्थल पर इश्कबाजी करती हैं तो उन्हें ज्यादा भरोसे के योग्य नहीं माना जाता है. डेली मेल ने शोधकर्ताओं के हवाले से लिखा है कि सहयोगियों के बीच आपके लिए अविश्वास की भावना आगे चलकर नुकसानदायक साबित हो सकती है.
* महिलाओं को इश्कबाजी जैसे शब्द से दूर रहना चाहिए क्योंकि समाज महिलाओं को यह हक नहीं देता है कि वो इश्कबाजी जैसी बातों में अपना समय बर्बाद करें.अगर महिलाओं के इश्कबाजी करने से वो तरक्की तो करती हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत पाती है तो फिर पुरूषों के ऊपर भी यही नियम लागू होना चाहिए. पुरूष भी इश्कबाजी करके तरक्की कर सकते हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत सकते हैं. पुरुषों के साथ शायद ऐसा नहीं होगा क्योंकि इश्कबाजी ना करने के नियम केवल महिलाओं के लिए होते हैं पर यह भी सच है कि ऑफिस काम करते समय सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना कि इधर-उधर ध्यान रखना चाहिए.
* प्रेम या दांपत्य संबंधों के मामले में युवा पीढी की सोच में एक नया बदलाव नजर आ रहा है। आज की शिक्षित और आत्मनिर्भर युवा स्त्री को अपनी व्यक्तिगत आजादी इतनी पसंद है कि वह उसे किसी भी कीमत पर, यहां तक कि प्यार पाने के लिए भी खोना नहीं चाहती। पिछली पीढी की स्त्री की तरह वह प्यार में अपना सर्वस्व त्यागने को तैयार नहीं है। अब उसका स्वतंत्र व्यक्तित्व है, उसकी अपनी पसंद-नापसंद, रुचियां और इच्छाएं हैं। उसे अपनी पसंद का साथी चुनने की पूरी आजादी है। ऐसी स्थिति में उसके पास विकल्पों की कमी नहीं है। उसके पास अपने आप को बदलने की कोई वैसी मजबूरी भी नहीं है, जैसी कि उसकी पिछली पीढी की स्त्रियों की हुआ करती थी कि एक बार किसी पुरुष के साथ शादी या प्रेम के बंधन में बंध जाने के बाद उसके पास अपने साथी अनुरूप खुद को ढालने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता था। पर आज वक्त के साथ स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। ऐसा नहीं है आधुनिक युवती अपनी शर्तो पर प्रेम करती है और अपने प्यार की खातिर खुद को बदलने के लिए जरा भी तैयार नहीं है। आज भी प्रेम के प्रति उसका समर्पण कम नहीं हुआ है। फर्क सिर्फ इतना है कि आज उसकी जीवन स्थितियां उसके अपने नियंत्रण में हैं, वह जिससे प्यार करती है, उसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है लेकिन वह अपनी निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखना चाहती है। इसलिए उसे प्रेम या दांपत्य संबंध के मामले में भी थोडे-से पर्सनल स्पेस की जरूरत महसूस होती है। वह जिससे प्यार करती है, उसका केयरिंग होना तो उसे अच्छा लगता है.
* जिन लोगों को प्यार हो चुका है उनसे बेहतर कोई भी नहीं जानता है कि प्यार कितना सुंदर और प्यारा एहसास है। लेकिन किसी लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार आखिर क्या है, इस बारे में कभी कुछ भी समझ में नहीं आता है। दो अपोजिट सेक्स के लोगों को आपस में एकसाथ वक्त बिताने का मन होता है, वो एक साथ खुश रहते है और ज्यादा से ज्यादा साथ रहने के बहाने ढूंढते है। इस प्यार को समझने और इसके पीछे के रहस्य को तभी समझा जा सकता है जब आप खुद किसी से प्यार करने लगे। प्यार कई रूप में होता है लेकिन लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार हमेशा एक दास्तां ही लिखता है।
* वास्तव में प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकता है और इसका इंद्रधनुषी रंग कब आपकी जिंदगी में बहार ला दे आपको इसकी आहट भी नहीं होती है।प्यार अलग अलग चरणो में विकसित होता है। पहले शारीरिक आकर्षण का दीवानापन, फिर स्वप्नलोक, फिर मजबूत लगाव और उसके बाद दौर आता है गहरे प्यार का जो अक्सर उम्र भर तक रहता है।एक बार प्रेम में डूबने के बाद व्यक्ति दोबारा उससे बाहर नहीं निकल पाता। स्त्रियों का प्रेम पुरुषों के लिए हमेशा से एक रहस्य रहा है। कोई स्त्री प्यार में क्या चाहती है, यह जान पाना किसी भी पुरुष के लिए बहुत मुश्किल और कई बार तो असंभव भी हो जाता है।
* ये प्यार होने पर कैसा महसूस होता है और ये प्यार क्या होता है, कैसे होता है और कब होता है। कैसे पहचाने कि आपको प्यार हो गया है।
आइए जानते है कि ये प्यार हो जाने वालो के लक्षण क्या है :-
======================================
* अगर एक लड़का और लड़की एक-दूसरे को पसंद करते है तो वह सबसे पहले दोस्ती करेगें और उसके बाद ही उनके बीच प्यार होगा। दोनों एक दूसरे के साथ अपनी च्वाइस और बातें शेयर करेगें। प्यार से पहले दोस्ती जरूर होती है, तभी तो कहा जाता है कि प्यार की पहली सीढ़ी दोस्ती होती है।
तो आप समझे कि आपको प्यार हुआ है ...?
* अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जो आपको एक दिन भी दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक ऐसी बातें आने लगती हैं जिनसे आपका दिल बेचैन होने लगता है और मन में कई आशंकाएं घिर जाती हैं जिससे आपको घबराहट हो जाती है।इसका मतलब आप उसे प्यार करते है अगर आपको प्यार हुआ है तो आप हर वक्त उसके बारे में ही सोचते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी जगह पर हैं और क्या कर रहें हैं। उसके ख्याल हमेशा आपके दिमाग में रहेंगे। आप दिन-रात उसी के बारे में सोचने पर मजबूर रहेगें। शुरुआत में आप इसे महज एक झुकाव समझें लेकिन आप लाख कोशिशों के बावजूद भी उसकी यादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहें हैं तो आप किसी के प्यार की गिरफ्त में हैं। जी हाँ तो आप समझे कि आपको ...?
* आप जब किसी को सबसे अलग समझने लगते हैं और आपको लगता है कि वह कभी कोई गलत काम नहीं करेगा तो आप प्यार में हैं। उसके बारे में यह मानना कि वह कभी किसी की बुराई नहीं करेगा या कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाएगा या फिर आप यह सोंचे कि वह सबसे अलग है और वह समझदारी वाली बातें करता है तो वह आपको अच्छा लगने लगा है। तो आप समझे कि आपको ...?
* आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जिसके बिना जिंदगी बदरंग , उद्देश्यहीन और अधूरी सी लगती है।प्यार होने के बाद उस इंसान से एक बार मिलने के बाद भी आपका मन दुबारा मिलने का करे या फिर बिना किसी वजह आप उससे बात करने की कोशिश करें तो प्यार होने का पूरा मौका है। प्यार में पडे लोगों को केवल उसी के साथ समय गुजारना अच्छा लगता है, जिसे वो प्यार करते हैं। इसमें कोई गलत बात नहीं है क्योंकि जिससे प्यार हो जाता है, उसके बारे में और जानने का मन करता है, इसलिये अगर आप भी हर वीकेंड उससे मिलने का प्लान बनाते हैं, तो आप प्यार में हैं। तो आप समझे कि आपको ...?
* प्यार में पडे इंसान के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है कि वह फोन या मोबाइल पर किसी और से बात करने के लिए नम्बर डायल करता है और नम्बर उसका डायल हो जाता है जिससे आप प्यार करते हैं।तो आप समझे कि आपको ...?
* आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहें हैं और फिल्म में हीरो की जगह स्वयं को व हीरोइन की जगह उसके होने की कल्पना कर रहे हैं। आपको भूख , प्यास का एहसास ही न हो और खाने-पीने का ध्यान रखना भूल जाएं।तो आप समझे कि आपको ...?
* हर आहट पर उसके आने का एहसास हो , मोबाइल की घंटी बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे कि उसने ही कॉल किया होगा। आप चाहे जितनी देर भी उसके साथ फोन पर बातें करलें लेकिन यही महसूस हो कि कुछ रह गया है। तो आप समझे कि आपको ...?
* अब तक आप अखबार , मैग्जीन में अभी तक आप राजनीति, सामाजिक, करियर आदि खबरों में रुचि लेते थे परन्तु अब अचानक ही आपकी रुचि फैशन, फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, माई फस्ट लव, लव टिप्स आदि पढना पसंद करने लगें।तो समझे कि आपको ...?
* अखबार में या टीवी देखने पर आप पहले उसकी, फिर अपनी राशि देखें। आपको अपना डेट ऑफ बर्थ भले याद न हो लेकिन उसका डेट ऑफ बर्थ आप हमेंशा याद रखें।तो खुद आप समझे कि आपको ....?
* अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड में उसके नाम का कोड रखें। आपके पास कैमरा होने पर उसकी ढेर सारी तस्वीरें उतारने का दिल करे।तो समझे कि आपको ...?
* जब भी वह उठकर कहीं जाए (बाथरूम भी) तो आपकी निगाहें उसका पीछा करती रहें।तो समझे कि आपको ...?
* किसी भी पुरूष और स्त्री के बीच प्यार होने पर सबसे पहले उन दोनों के बीच फीजिकल एक्ट्रेक्शन हो जाता है। लड़के को लड़की की और लड़की को लड़के की बॉडी और फिगर में रूचि पैदा होने लगती है और वह हमेशा एक दूसरे के साथ अकेले में बॉडी को टच करने या प्यार करने की कोशिश में रहते है। तो समझे कि आपको ...?
* जब वो किसी और के साथ बात करे तो आप स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगें और आपके अंदर ईष्र्या की भावना जागने लगे। तो समझे कि आपको ...?
* संजीदगी भरे गाने , गजलें और दर्द भरे गीत आप मन लगा कर उनमें डूब कर सुनते हैं। आप अपने साथियों को भी ऐसे ही गाने सुनने की सलाह देते हैं। गजल, शेरो-शायरी भी लिखने में रुचि दिखाने लगें। प्यार में पडने पर सारी दुनिया रोमांटिक लगती है। अपने माहौल को और रोमांटिक बनाने के लिए आप रोमांटिक गाने सुनेंगे। गाना सुनने से आपके दिमाग की स्थिति का पता भी चलता है। प्यार होने से पहले के दिनों में भले ही आपकी प्लेलिस्ट में रॉक या ट्रांस म्यूजिक होते हों, लेकिन प्यार में पड़ने के बाद आपकी प्लेलिस्ट रोमांटिक गानों से भर जाएगी। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो .तो समझे कि आपको ...?
* प्यार में पड़ने के बाद लड़का और लड़की एक बनने की तमन्ना रखते है, तभी जिस्म दो जान एक जैसी बातें ज्यादा होती है। वो भावनात्मक रूप से एक ही हो जाते है। इस दौरान दोनों के बीच भावनाओं की बरसात होने लगती है। उन्हे बिना वजह भी एक दूसरे पर प्यार आता है। तो समझे कि आपको ...?
* उसके पालतू कुत्ते, बिल्ली को भी आप अपना सा महसूस करने लगें और अपने प्यार के सामने उसे चूमने को भी तैयार रहें। तो समझे कि आपको ...?
* खुद में जादू की शक्ति संचार हो जाने की कल्पना करें। आपको ऐसा लगने लगे कि आप खुद गायब होकर कुछ ही पलों में कहीं से कहीं पहुँच सकते हैं। तो समझे कि आपको ...?
* प्यार में पडे लोग अपने आप को बदलने की कोशिश करते हैं। आपका ध्यान आपके शरीर पर जाएगा। आप हमेशा स्मार्ट लगने की कोशिश करेंगे। आप न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी बदल जाएंगे। आप यही सोचेंगे की उसे इंप्रेस करने के लिये कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, केवल एक अच्छें इंसान ही बने रहिये। प्यार में पडने के बाद कुछ लोग खाना-पीना और अपनी जिम्मेदारियां भी भूल जाते हैं। तो समझे कि आपको ...?
* जी हाँ अब समझ आ गया होगा कि आप को क्या हुआ है लेकिन अब ये भी समझे कि सच्चा प्यार है या सेक्स का आकर्षण है चलिए ये भी जानते है क्युकि जी हाँ आप अभी-अभी रिलेशन में आए हैं और किसी अजनबी के बारे में ये बात तय करना कि वो आपसे सच्चा प्रेम करता है या किसी मनसा यानी की सेक्स अपील के कारण आपके करीब आने की कोशिश कर रहा है। तो ये सात बाते आपकी मदद करेंगी उसे समझने के लिए:-
सच्चे प्यार का पता ऎसे लगाएं:-
===================
* जी हाँ ये प्यार अंधा होता है। ये बात किताबी नही है बल्की अगर आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो आपको आपकी सारी कमियों के बावजूद भी अपनाएगा और उसके मन में पाप होगा तो वो बातों को इग्नोर करके सीधे मुद्दे पर आने की कोशिश करेगा।
* दूसरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि आप उसके साथ अपने आप को कितना सेफ महसूस करते हैं। अगर उसका प्यार सच्चा है तो ये फिलिंग आपको खुद ब खुद बता देगी की सच्चाई क्या है।
* आप पहले ये जान लें कि आप उस इंसान को कितने समय से जानते हैं और उस पर कितना विश्वास करते हैं। अगर आपको ये लगता है कि अभी उसे और जानना बाकी है तो आप कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा समय उसके साथ बिताएं।
* ये जानें कि आपका पार्टनर सेक्स को लेकर कितना कंसर्न है। क्या वो हर वक्त सेक्स की ही बाते करता है या ये कहता है कि सेक्स करने से प्यार बढ़ता है तो हम आपको ये बता दें कि ये केवल मिथ्थ है। हां सेक्स प्यार का एक हिस्सा है ना कि अहम हिस्सा है। ये भी जान लें कि आप सेक्स को किस रूप में लेते हैं। अगर आपको इसके लिए सहजता महसूस नही हो रही है तो आप उसे समझा सकते हैं और उसके प्यार को परख सकते हैं।
* क्या आपका पार्टनर हर वक्त किसी दूसरे इंसान के बारे में सोचता रहता है या उसकी बाते करता रहता है तो ये जान लें कि प्यार में कमी है। कमी दोनो में से किसी की भी तरफ से हो सकती है। या तो आप उसको पूरा प्यार नही दे पा रहे हैं या वो आपको लेकर सिरियस नहीं है। केवल हवस के लिए आपके करीब आना चाहता है।
* ये जान लें कि आपका पार्टनर आपकी बातों की कितनी परवाह करता है। क्या आप उसकी बातों को सही साबित करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों तक से झगड़ लेते हैं और वो इसको किस तरह से लेता है। हर बहस को एक उचित तरीके से विराम देना चाहिए और समझना चाहिए की पार्टनर को इस बात की कितनी परवाह है ये आपको उसके प्यार की सच्चाई से रूबरू कराएगा।
* सच्चे प्यार को तब तक सच्चा नहीं माना जा सकता जब तक की दोनो कि फिलिंग एक सी ना हो जाए। शादी की बात या अपने रिश्ते को अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर करने से पहले दोनों इस बात के लिए राजी होना चाहिए। दोनो में से किसी एक को भी कोई प्रोब्लम है तो जान लें कि प्यार में कुछ कमी है।
* दो प्यार करने वाले हमेशा अपनी जिंदगी एक साथ गुजारना चाहते है और इसीलिए वह शादी के बंधन में बंध जाना पसंद करते है। इस अवसर को वह अपने जीवन का सबसे खास पल मानते है। सच्चे प्यार को इन लक्षणों से आसानी से समझा जा सकता है। आखिर ये दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता जो है
* प्यार या इश्क के रहस्य को ढूंढने के उधेडबुन से परेशान होकर ही किसी विद्वान पुरुष ने संस्कृत के इस श्लोक की रचना की होगी:-
" स्त्रियश्चरित्रं पुरुषस्य भाग्यं दैवो न जानाति कुतो मनुष्य:।"
आखिर स्त्रियां के मन की थाह लेना पुरुषों के लिए इतना मुश्किल क्यों है?
* दरअसल स्त्री का मनोविज्ञान कुछ ऐसा होता है कि वह अपनी भावनाओं का इजहार करने के प्रति अत्यधिक सचेत होती है। इसकी सबसे बडी वजह यह है कि भारतीय समाज बचपन से ही लडकियों की परवरिश इस तरह की जाती है कि वे अपने व्यवहार की छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। उन्हें बचपन से कम बोलना सिखाया जाता है। इस वजह से ज्यादातर लडकियां अंतर्मुखी और शर्मीली होती हैं और प्यार के मामले में भी वे स्वयं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के बजाय वे इस बात की उम्मीद रखती हैं कि उनका ब्वॉय फ्रेंड या प्रेमी स्वयं उसकी भावनाएं समझने की कोशिश करे।
* आपने कुछ लड़कियों को कहते हुए देखा होगा कि ‘क्या हुआ अगर ऑफिस नया है पर थोड़ी बहुत फ्लर्टिंग की जा सकती है’ अब ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों को संभलने की जरूरत है क्योंकि फ्लर्टिंग करने से आप तरक्की तो कर सकती हैं पर आप किसी का विश्वास नहीं जीत सकती है. अगर आपको लगता है कि ऑफिस में थोड़ी-बहुत फ्लर्टिंग से कोई नुकसान नहीं है, तो इस बात पर दोबारा विचार कीजिए. एक नए अध्ययन की मानें, तो कार्यस्थल पर फ्लर्टिंग यानी हल्की-फुल्की इश्कबाजी कुछ महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद बेशक कर सकती है, लेकिन ऐसी महिलाओं पर उनके सहयोगी भरोसा नहीं करते. हालांकि महिलाओं का आकर्षण उन्हें थोड़ी ज्यादा तवज्जो दिला सकता है, लेकिन अगर वे कार्यस्थल पर इश्कबाजी करती हैं तो उन्हें ज्यादा भरोसे के योग्य नहीं माना जाता है. डेली मेल ने शोधकर्ताओं के हवाले से लिखा है कि सहयोगियों के बीच आपके लिए अविश्वास की भावना आगे चलकर नुकसानदायक साबित हो सकती है.
* महिलाओं को इश्कबाजी जैसे शब्द से दूर रहना चाहिए क्योंकि समाज महिलाओं को यह हक नहीं देता है कि वो इश्कबाजी जैसी बातों में अपना समय बर्बाद करें.अगर महिलाओं के इश्कबाजी करने से वो तरक्की तो करती हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत पाती है तो फिर पुरूषों के ऊपर भी यही नियम लागू होना चाहिए. पुरूष भी इश्कबाजी करके तरक्की कर सकते हैं पर किसी का विश्वास नहीं जीत सकते हैं. पुरुषों के साथ शायद ऐसा नहीं होगा क्योंकि इश्कबाजी ना करने के नियम केवल महिलाओं के लिए होते हैं पर यह भी सच है कि ऑफिस काम करते समय सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना कि इधर-उधर ध्यान रखना चाहिए.
* प्रेम या दांपत्य संबंधों के मामले में युवा पीढी की सोच में एक नया बदलाव नजर आ रहा है। आज की शिक्षित और आत्मनिर्भर युवा स्त्री को अपनी व्यक्तिगत आजादी इतनी पसंद है कि वह उसे किसी भी कीमत पर, यहां तक कि प्यार पाने के लिए भी खोना नहीं चाहती। पिछली पीढी की स्त्री की तरह वह प्यार में अपना सर्वस्व त्यागने को तैयार नहीं है। अब उसका स्वतंत्र व्यक्तित्व है, उसकी अपनी पसंद-नापसंद, रुचियां और इच्छाएं हैं। उसे अपनी पसंद का साथी चुनने की पूरी आजादी है। ऐसी स्थिति में उसके पास विकल्पों की कमी नहीं है। उसके पास अपने आप को बदलने की कोई वैसी मजबूरी भी नहीं है, जैसी कि उसकी पिछली पीढी की स्त्रियों की हुआ करती थी कि एक बार किसी पुरुष के साथ शादी या प्रेम के बंधन में बंध जाने के बाद उसके पास अपने साथी अनुरूप खुद को ढालने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता था। पर आज वक्त के साथ स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। ऐसा नहीं है आधुनिक युवती अपनी शर्तो पर प्रेम करती है और अपने प्यार की खातिर खुद को बदलने के लिए जरा भी तैयार नहीं है। आज भी प्रेम के प्रति उसका समर्पण कम नहीं हुआ है। फर्क सिर्फ इतना है कि आज उसकी जीवन स्थितियां उसके अपने नियंत्रण में हैं, वह जिससे प्यार करती है, उसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है लेकिन वह अपनी निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखना चाहती है। इसलिए उसे प्रेम या दांपत्य संबंध के मामले में भी थोडे-से पर्सनल स्पेस की जरूरत महसूस होती है। वह जिससे प्यार करती है, उसका केयरिंग होना तो उसे अच्छा लगता है.
No comments:
Post a Comment